Sunday


VISTA के बाद WINDOWS 7 आ चुका है | और इसे काफी सराहा भी जा रहा है | क्यूंकि इसमे VISTA से ज्यादा जीवंत दिखने वाली थीम्स, स्क्रीनसेवर,तथा वालपेपर इसको VISTA से काफी अलग बना रहे है | इसका टचस्क्रीन होना इसका मुख्य फीचर है | चलो यहाँ बात करते है कि अपने XP को WINDOWS 7 की लुक कैसे दे सकते है |
वैसे माइक्रोसॉफ्ट ने किसी थर्ड पार्टी थीम को लोड कराना काफी मुश्किल कर रखा है |इसलिए किसी थर्ड पार्टी की थीम को लोड करने के लिए पहले आपको UxTheme Patcher. नामक सॉफ्टवेर डाउनलोड कराना पड़ेगा | जोकि आपके काम को काफी आसन कर देगा | अगर आपके पीसी पर Windows XP SP2 या इसके पहले का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप Windows 7 थीम और UxTheme Patcher एक साथ यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |डाउनलोड करने के बाद , सबसे पहले इसे अनजिप करले,फिर multi-patcher फाइल , जोकि UX Theme Patcher फोल्डर में मिलेगी उस पर क्लिक करे |
उसके बाद Windows 7 M1 VS.msstyles फाइल जोकि आपको Themes folder के सबफोल्डर Windows 7 M1 VS मिल जायेगी पर क्लिक करे |
Windows XP SP3 के लिए आपको अलग patcher यहाँ से डाउनलोड करके इंस्टाल करना पड़ेगा |
तो आजमा कर देखिये , और XP में Windows 7 के फीचर का मज़ा लीजिये |

Saturday

एक अकाउंट से दुसरे पर मेल ट्रान्सफर करे


जब किसी नई ई-मेल प्रदाता कंपनी, या पुराने में से कोई नए फीचर्स लाता है | तो हमारा मन बहुत ललचाता है , और झट से उसमे ई-मेल अकाउंट बना लेते है | पर बात वहां पर अटकती है, कि पुराने अकाउंट की मेलों का क्या होगा ?जो ई-मेल आईडी दोस्तों को बाँट चुके है, उनकी मेल तो पुरानी आईडी पर ही आएगी | तो कोई ऐसी सुविधा होनी चाहिए कि,पुरानी सारी मेल हम्हें नयी वाली पर स्वतः ही मिल जाये |और जब ऐसी सुविधा खोजने कि कोशिश की तो मुझे मिली जो मैं यहाँ साझा कर रहा हूँ |

विन्डोज़ लाइव हॉटमेल :
TrueSwitch नामक एक सेवा द्वारा आप आसानी से Yahoo Mail, AOL,Gmail,Live.com,आदि की मेल को अपनी नई Hotmail एड्रेस पर ट्रांसफर कर सकते है |इसी सेवा से आप अपनी पुरानी इ-मेल को नए एड्रेस पर ट्रांसफर कर सकते है |


याहू मेल : TrueSwitch के माध्यम से आप Yahoo Mail में किसी दूसरी पुरानी इ- मेल को नई Yahoo address में ट्रांसफर कर सकते है |


जी-मेल :

अब बात आती है जी-मेल की, जी-मेल में आप Mail Fetcher फीचर्स की मदद से विभिन्न ५ इ-मेल अकाउंट जोकि POP एक्सेस को सपोर्ट करते है , से अपनी नए जी-मेल एड्रेस पर पुराने एड्रेस से मेसेज को डाउनलोड कर सकते है |

एक ई-मेल अकाउंट से दुसरे अकाउंट में मेल ट्रांसफर करे


जब किसी नई ई-मेल प्रदाता कंपनी, या पुराने में से कोई नए फीचर्स लाता है | तो हमारा मन बहुत ललचाता है , और झट से उसमे ई-मेल अकाउंट बना लेते है | पर बात वहां पर अटकती है, कि पुराने अकाउंट की मेलों का क्या होगा ?जो ई-मेल आईडी दोस्तों को बाँट चुके है, उनकी मेल तो पुरानी आईडी पर ही आएगी | तो कोई ऐसी सुविधा होनी चाहिए कि,पुरानी सारी मेल हम्हें नयी वाली पर स्वतः ही मिल जाये |और जब ऐसी सुविधा खोजने कि कोशिश की तो मुझे मिली जो मैं यहाँ साझा कर रहा हूँ |

विन्डोज़ लाइव हॉटमेल :
TrueSwitch नामक एक सेवा द्वारा आप आसानी से Yahoo Mail, AOL,Gmail,Live.com,आदि की मेल को अपनी नई Hotmail एड्रेस पर ट्रांसफर कर सकते है |इसी सेवा से आप अपनी पुरानी इ-मेल को नए एड्रेस पर ट्रांसफर कर सकते है |


याहू मेल : TrueSwitch के माध्यम से आप Yahoo Mail में किसी दूसरी पुरानी इ- मेल को नई Yahoo address में ट्रांसफर कर सकते है |


जी-मेल :

अब बात आती है जी-मेल की, जी-मेल में आप Mail Fetcher फीचर्स की मदद से विभिन्न ५ इ-मेल अकाउंट जोकि POP एक्सेस को सपोर्ट करते है , से अपनी नए जी-मेल एड्रेस पर पुराने एड्रेस से मेसेज को डाउनलोड कर सकते है |