Saturday

Microsoft Office 2010 Beta डाउनलोड(अधःभारण) के लिए तैयार है ...

बहु-प्रतीक्षित Microsoft office 2010 का Beta Version डाउनलोड(अधःभारण) के
लिए तैयार है | आप डाउनलोड(अधःभारण) करने के लिए Microsoft की इस
साईट<http://www.microsoft.com/office/2010/en/default.aspx>पर जायें |
यहाँ पर आपको अपनी evaluation(मूल्यांकन)
प्रति के लिए पहले तो पंजीकृत होना पड़ेगा, जोकि आप MSN Hotmail, MSN
Messenger, or Passport account ID में से किसी भी एक ID से लोगिन(सत्रारंभ)
करके कर सकते है | इसके बाद अपने Windows के संस्करण (वर्जन 32 bit ya 64 bit)
और भाषा चुनकर अगले पड़ाव यानि डाउनलोड(अधःभारण) पन्ने(पेज) पर पहुँच जायेंगे|
हाँ डाउनलोड(अधःभारण) अवधि आपके इन्टरनेट(अंतराजाल) गति(स्पीड) पर निर्भर
करेगी | यह डाउनलोड(अधःभारण) एक डाउनलोड(अधःभारण) प्रबंधक(मेनेजर) की मदर से
होगा, इसलिए डाउनलोड(अधःभारण) होते समय आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी
|
अब बात करते है, Microsoft office 2010 के नयी विशेषतायों के बारे में :
यह तीन रूपों में उपलब्ध है , Office Home & Business जिसमे Excel,
PowerPoint, Office Web Apps, OneNote, Outlook, and Word शामिल है, तथा Office
Professional जिसमे Access, Excel, Office Web Apps, OneNote, Outlook,
PowerPoint, and Publisher शामिल है,और Publisher and Office Professional
Plus (ज्यदा मात्रा में खरीदने वाले ग्राहकों के लिए) में Access,
Communicator, Excel, Infopath, Office Web Apps, OneNote, Outlook,
PowerPoint, Publisher, and SharePoint Workspace शामिल है |
हाँ इस सब के साथ Microsoft ने office 2010 के तकनीकी पूर्वालोकन( टेक्नीकल
प्रिव्यू) के लिए इसका वेब-वर्जन भी उतारा है, जो की Google Doc की तरह काम
करेगा | इसकी मदद से आप अपने SkyDrive पर मौजूद फाईल्स को खोल, सम्पादित,
शेयर(बाँट) कर सकते है | लेकिन एक बात है , यह सुविधा चुनिन्दा एवम पहले से
पंजीकृत हो चुके सदष्यों के लिए है | हाँ वैसे आप इसके बारे में विस्तृत रूप से
जानकारी इकट्ठी कर लें , जोकि की आपको Microsoft की इस
साईट<http://www.microsoft.com/office/2010/en/default.aspx>ही मिल जाएगी
|
Microsoft office 2010 का Official विडियो आप यहाँ क्लिक(चटका) लगाकर देख सकते
है |
तो देखिये .....इसे कैसा है ...Microsoft office 2010 .

======
आपका स्नेहपात्र
राहुल प्रताप सिंह राठौड़ (19)
ग्राम व पोस्ट: खरसुलिया
जिला:- एटा
=====
&Tag: Microsoft, Download, MS-Office

2 comments:

  1. बढ़िया जानकारी

    ReplyDelete
  2. सुन्दर जानकारी । आभार । यह अधःभारण शब्द का प्रयोग अच्छा लगा।

    ReplyDelete