Saturday

व्यावसायिकता तो कम नही है “हिंदी(Hindi)" में…फिर क्या कारण है कि “अंतर्जाल (Internet)" पर हिंदी की स्थिति इतनी अच्छी नही है?

index

हिंदी भाषा को अगर उसके बोलने वालों की संख्या और भौगोलिक प्रसार की द्रष्टि से देखा जाए, तो पता चलता है कि हिंदी विश्व की मुख्य भाषायों की सूची में एक अहम् स्थान रखती है | पर अगर इसको  इन्टरनेट पर प्रचार प्रसार की द्रष्टि से देखा जाए, तो अन्य भाषायों (अंग्रेजी को छोड़कर) से काफी पीछे है |

जब इसके कारणों पर चर्चा करते हैं तो कई कारण है जो सामने आते हैं, जैसे जो हिंदी पढता, बोलता है वो इन्टरनेट पर बहुत कम संख्या में हैं, हिंदी में इन्टरनेट पर ज्यादा कंटेंट नही हैं, हिंदी लिखना आसान नही है इत्यादि इत्यादि |

पर अगर हम सभी कारणों पर अगर ध्यान से सोचें तो पता चलता है कि ठीक इसके उल्ट चाहे वो सिनेमा हो या टी.वी. या फिर विज्ञापन की दुनिया,  वहां हिंदी को लेकर नए प्रयोग भी किये जा रहे हैं, जैसे क्रिकेट के पुर्णतः हिंदी चैनल और भी सभी न्यूज़ और डेलीशॉप भी हिंदी में ही हैं …और वो अच्छा भी कर रहे हैं,

कुल मिलाकर कह सकतें हैं कि टी.वी. एडवरटाइजिंग और सिनेमा में हिंदी को अंग्रेजी से कोई खतरा नही दिखता …तो यहाँ तो हिंदी को अगर व्यावसायिक (Commercial) नजर से देखा जाए…तब भी काफी सफल है |

तो ऐसा क्या है ..जो इन्टरनेट पर हिंदी की रफ़्तार को मंद किये हुए है ?

पहला तर्क हो सकता है कि हिंदी पढने और बोलने वाले ज्यादा संख्या में इन्टरनेट इस्तेमाल नही करतें है ….मैं इस तर्क से सहमत नही, क्योंकि युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ..बड़ी तादात है जो हिंदी बोलती है और इन्टरनेट यूज कर रही है |

ऐसा भी नही है कि हिंदी में साइट्स की कमी है …लगभग सभी बड़ी बड़ी साइट्स के ‘हिंदी वर्जन' हैं …जैसे फेसबुक, गूगल, जी-मेल, IRCTC सभी की  हिंदी साइट्स हैं |

जो हिंदी लिखने की बात आती है, वहां पर भी अब गूगल और माइक्रोसॉफ्ट और कई अन्य के इनपुट टूल्स आने के बाद हिंदी लिखना बहुत ही आसान हो गया है |

तो फिर क्या कारण है ?

मेरे अनुसार …लोग हिंदी बोलते तो हैं ..पर पढ़ने या लिखने से कतराते हैं |

इसमें दो बातें हैं, लोग तभी तो पढेंगे या सर्च करेंगे …जब उन्हें सामग्री हिंदी में उपलब्ध मिलेगी |

और ज्यादातर स्वदेशी ब्लोगर/लेखक भी अंग्रेजी में ही लिखते हैं ..अब उनका तर्क होता है …कि हिंदी कोई पढ़ता नही हैं और पाठकों का तर्क होता है …कि हिंदी में कोई लिखता नही |

इन दोनों में बेहतर बैलेंस ही हिंदी के स्थिति को सुद्रढ़ कर सकता है …हिंदी में जब अच्छा लिखा जायेगा …तो कुछ हो सकता है ..आगे

पर मैं तो सकारात्मक हूँ …कई लोग तथा संस्थाएं इस दिशा में अपना अथक योगदान दे रहीं हैं , पर इसमें प्रशासन को अब निर्लज्जता को त्यागकर …हिंदी के लिए खानापूर्ति छोड़कर सार्थक प्रयास करने होंगे ..ऐसा चाइना ने कर दिखाया है …अपनी “भाषा" को लेकर …हम क्यों नहीं कर सकतें है |

मुझे इस पर और भी कारण जानने हैं, कृपया अपनी राय जरूर दें |

Sunday

व्हाटसएप्प इमेजिज को गैलरी में कैसे छुपायें (How to hide WhatsApp images from Gallery)

WhatsApp अब लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए दैनिक संपर्क, संवाद , शेयरिंग और चैटिंग का माध्यम बन चुका है, इसमें कोई दोराय नहीं है ।

अब जब ये फ्रेंड्स, फैमिली और वर्क लाइफ सभी से जुड़ चुका है, तब कई बार ऐसी परिस्थितयां आ जाती है, जब आपका कोई न कोई फ्रेंड आपकी प्राइवेसी को ताक पर रखकर, आपको कुछ ऐसी तस्वीरें (Images) या विडियो (Video) शेयर कर देतें है, जो आपके फैमिली सदस्य के सामने आपको असहज स्थिति में डाल सकतें हैं ।

अब ऐसी स्थिति में आपके पास एक विकल्प है कि गैलरी (Gallery) को ही लॉक कर दिया जाए, पर इस अवस्था में आप और भी शक के घेरे में आ सकते हो ..

दूसरा विकल्प बचा, कोई ऐसा तरीका हो जिससे सिर्फ WhatsApp Images और videos लॉक हो जाएँ , वो भी बिना किसी एप्प के ।

चलो, दूसरा विकल्प ही बताते हैं ...आपको

इसके लिए आपके पास एक File Explorer app होना चाहिए, जो लगभग सभी फोन में होता ही है, मैं यहाँ ES File Explorer के जरिये आपको बता रहा हूँ ।

1. File Explorer ओपन कीजिये और वहां से आप Home-> sdcard-> WhatsApp > Media ->WhatsApp Images फोल्डर तक पहुँचिये ।

  7 June 2015 84534 am IST

2. फोल्डर के अंदर .nomedia नाम से एक नई फ़ाइल बना लीजिये ।

7 June 2015 91301 am IST

या फिर सिर्फ "WhatsApp Images" फोल्डर को ही ".WhatsApp Images" नाम से रीनेम कर दीजिये ।

इसके बाद आपको गैलरी में कोई WhatsApp images नही दिखेगीं । पर ध्यान रहें ये images रहेंगी आपके फोन में ही ...इन्हें आप इसी फोल्डर (File Explorer के जरिये) आकर देख सकतें है ।

अगर आपको फिर से ये फोल्डर गैलरी में दिखाना है तो उक्त फ़ाइल (.nomedia) डिलीट कर दीजिये, अगर साधारणतः ये फ़ाइल आपको दिखे नही, इसका मतलब ये hide होगी, उसको unhide करने के लिए Es File Explorer के Main Menu  के Tool आप्शन से unhide कर सकतें हैं ।